*केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने सपरिवार गृह ग्राम मे पंचायत चुनाव के लिए किया मतदान*

*केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने सपरिवार गृह ग्राम मे पंचायत चुनाव के लिए किया मतदान*

बिलासपुर। केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने अपने परिवार के साथ अपने गृह ग्राम डिडौंरी,विकासखण्ड लोरमी जिला मुंगेली पहुंचे  जहां पुरा परिवार मतदान केंद्र पर लाईन लगकर  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान किये।

 इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा, "हमारे लोकतंत्र की मजबूती त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली पर निर्भर करती है । जब हम अपने पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव सही तरीके से करते हैं, तो इससे स्थानीय समस्याओं का समाधान आसान होता है और विकास की दिशा में हम एक मजबूत कदम बढ़ाते हैं।"

 साहू ने कहा कि पंचायतों के चुनाव में हर एक वोट की अहमियत है। उन्होंने कहा, "हम सभी को यह समझना होगा कि चुनाव में हर वोट का महत्व है, और यह हमें अपनी स्थानीय समस्याओं का समाधान खोजने में मदद करता है। पंचायत चुनावों में भाग लेने से न केवल हम अपने इलाके के लिए विकास के रास्ते खोलते हैं, बल्कि हम लोकतंत्र की प्रक्रिया को भी सशक्त बनाते हैं।"

तोखन साहू ने अपने परिवार के साथ मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मैं अपने परिवार के साथ मतदान करने के इस अवसर को बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं। यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने समाज और देश के विकास में अपना योगदान दें और इसके लिए हमें चुनावों में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।"

इस अवसर पर राज्यमंत्री तोखन साहू के पिता बलदाऊ साहू, धर्मपत्नी  लीलावती साहू, सुपुत्री हिमानी साहू, पुत्र निखिल साहू,भाई पोषण साहू,टीकम साहू, ताकेश्वर साहू सहित पुरा परिवार ने मतदान किये।

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन ने आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय रायपुर में प्रदेश भाजपा के संगठन पवन साय से सौजन्य मुलाकात किये। इस अवसर पर उन्हें नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दिये। इस अवसर पर प्रदेश भर से नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित होकर रायपुर पहुंचे विभिन्न निकायों के जनप्रतिनिधियों को केन्द्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने बधाई दिए । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भुपेंद्र सवन्नी, पुर्व विधायक सौरभ सिंह की उपस्थिति रही।

ब्यूरो रिपोर्ट