*कृषि कार्य के लिए जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर पलटी, एक महिला की मौत*,अन्य घायलों का उपचार जारी,पूर्व स्पीकर धरम कौशिक घायलों से मिलने पहुंचे सिम्स,

*कृषि कार्य के लिए जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर पलटी, एक महिला की मौत*,अन्य घायलों का उपचार जारी,पूर्व स्पीकर धरम कौशिक घायलों से मिलने पहुंचे सिम्स,


 
बिलासपुर। बिल्हा के लिमतरी हाई स्कूल के पास कृषि कार्य के लिए रोपा लगाने जा रहे मजदूर से भरी ट्रेक्टर पलट गई इस घटना में जहा एक महिला की मौत हो गई वहीं कुछ अन्य घायल हो गए जिन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।सभी का ईलाज जारी है  हाल जानने क्षेत्रीय विधायक व पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक सिम्स हॉस्पिटल पहुंचे।मृतक महिला को धरमलाल कौशिक ने श्रंद्धाजलि अर्पित की।घायल हुए महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है वही कुछ घायल महिलाओ का इलाज सिम्स हॉस्पिटल में जारी है।

महिलाओ के स्वास्थ का हाल-चाल जानने बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक सिम्स पहुचे।जहा उन्होने सभी के स्वास्थ्य की जानकारी ली,कौशिक ने इस हादसे को गंभिरता से लेकर सिम्स के अधिक्षक डॉ नीरज शेंडे से बात की महिलाओ के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए।श्री कौशिक ने कहा मजदूरों के उपचार मे कोई कमी नहीं आनी चाहिए। साथ ही संबधित अधिकारीयो से बात कर मृतक के परिजनो व घायल महिलाओें को उचित आर्थिक साहायता प्रदान कराए जाने की बात की।

ब्यूरो रिपोर्ट