वरिष्ठ नागरिकों हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन*

वरिष्ठ नागरिकों हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन*

बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में समाज कल्याण विभाग द्वारा बैठक ली  गई और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।
       संयुक्त संचालक श्रद्धा एस मैथ्यू की अध्यक्षता में संपन्न  बैठक में वरिष्ठ नागरिकों हेतु संचालित संस्थाएं एवं पेंशनर संगठन एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 सितम्बर को सुबह 11 बजे वरिष्ठजनों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा जिसमें कुर्सी दौड़, क्वीज, मटका फोड़, बकेट बॉल होंगे एवं 1 अक्टूबर को सवेरे 10 बजे से पंजीयन, स्वास्थ्य परीक्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में  मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। विशेष आवश्यकता वाले वरिष्ठजनों का  स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद वाकर, स्टीक, श्रवण यंत्र एवं व्हील चेअर दिया जाएगा। सभी कार्यक्रमों का आयोजन व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी सभागृह में संपन्न होगा। बैठक में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री प्रशांत मोकासे, श्री अरविंद दीक्षित, श्रीमती सत्यभामा अवस्थी, अशोक ठाकरे, संतोष केशरवनी, जी पी देवांगन, आर पी शर्मा, सी के थवाईत, जी आर चन्द्रा, बीना दीक्षित, दीपिका शर्मा, आकांक्षा साहू, संजय खुराना, प्रभात मिश्रा, एस गहलोत, देवेन्द्र शर्मा, सी पी वाजपेई, हरी गोपाल, सौरभ दीवान, शालिनी, जे सिंह के साथ सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट