छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी,गृह निर्माण मंडल कार्यालय का काम हुआ प्रभावित
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल बिलासपुर सर्कल के प्लेसमेंट कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा ।प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बिलासपुर सर्किल ऑफिस के सामने धरना देकर अपनी मांग रखी और अधिकारियों से निवेदन किया कि उनके लंबित वेतन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए वरना उनके और परिवार के सामने भूखे मरने करने की नौबत भी आ सकती है। जहां दिन ब-दिन बढ़ती महंगाई आम आदमी का जीना दूभर कर रही है वही लगातार तीन माह से वेतन नहीं मिलने से गृह निर्माण मंडल के तकरीबन 200 से 300 प्लेसमेंट कर्मचारियों के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है दूसरे दिन अभिलाषा परिसर बिलासपुर स्थित गृह निर्माण मंडल के सर्किल ऑफिस के सामने कर्मचारियों ने अपनी कलम बंद हड़ताल रखी और काम बंद कर जल्द से जल्द वेतन देने की बात कही ।प्रभावित कर्मचारियों का कहना है की वेतन के लिए उनको घुमाने का काम पिछले साल दिसंबर से किया जा रहा है बार-बार दबाव बनाने पर भी सिवाय आश्वासन के उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है पिछले तीन महीना से लगातार उच्च अधिकारी और जिम्मेदार अधिकारी आजकल में पेमेंट होने की बात कह कर उन्हें धोखे में रख रहे हैं ।गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर से लेकर जनवरी फरवरी तक का वेतन इन प्रभावित कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है वही इस मामले में कर्मचारियों ने नए विभागीय मंत्री से भी इस बात की शिकायत की है और अपनी समस्याएं सामने रखी है उसके बाद भी अभी तक कोई ठोस पहल नजर नहीं आ रही है। वहीं जिला कलेक्टर के माध्यम से भी प्रभावित कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं और परेशानियों को रखा है जिससे जल्द से जल्द कलेक्टर ने हल करने की बात कही है ।आज कलम बंद हड़ताल के दूसरे दिन भी कोई भी कार्रवाई नहीं होने से प्लेसमेंट कर्मचारियों के चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही थी अगर यही हाल रहा तो इन कर्मचारियों के सामने विकट समस्या खड़ी हो सकती है।
ब्यूरो रिपोर्ट