चाकू लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर। शहर में आसपास लोगों को चाकू लेकर डराने धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी से चाकू किया गया जप्त। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शहर के थाना क्षेत्र में चोरियों एवं लूटपाट पर अंकूश लगाने तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने सभी थाने को निर्देश दिए है। सरकंडा पुलिस पेट्रोलिंग टिम को आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक युवक अपने हाथ में चाकू लेकर लहराते हुये लोगों को डराने धमकाने लगा। टिम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी मुकेश देवांगन को लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा के पास पकड़ा गया,जिसके कब्जे से धारदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट