*खरीदी केंद्र से नोडल अधिकारी अनुपस्थित, एसडीएम ने थमाया नोटिस, अधिकतर खरीदी केंद्रों पर गायब रहते हैं नोडल अधिकारी*

*खरीदी केंद्र से नोडल अधिकारी अनुपस्थित, एसडीएम ने थमाया नोटिस, अधिकतर खरीदी केंद्रों पर गायब रहते हैं नोडल अधिकारी*
फाइल फोटो

बिलासपुर। धान खरीदी केंद्र से अनुपस्थित खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है,समय सीमा पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ की जाएगी एक पक्षीय कार्रवाई। जानकारी के अनुसार बीते दिनों तखतपुर विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र कोड़ापुरी का तहसीलदार सकरी एवं खाद्य निरीक्षक तखतपुर ने निरीक्षण किया जहां ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी असीत ए तिर्की जो कि नोडल अधिकारी हैं धान उपार्जन केंद्र कोड़ापुरी के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। तखतपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कृषि विस्तार अधिकारी असीत ए तिर्की को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। जारी नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई भी की जाएगी। आपको बता दे जिले में चल रहे धान खरीदी में राजस्व विभाग के पटवारी एवं कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के अधिकतर खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं। जबकि कलेक्टर द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि नोडल अधिकारियों को पूरे समय खरीदी केंद्र पर बैठकर नजर रखना होगा हर दिन खरीदी की शुरुआत उनकी मौजूदगी से होगी और समापन भी उनके द्वारा किया जाएगा। जिले के अधिकतर खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारी खान पूर्ति के लिए जाते हैं,जबकि अधिकतर खरीदी केंद्रों से नोडल अधिकारी गायब ही रहते हैं। आपको बता दें जिले मे खरीदी कार्य 14 नवंबर से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। बिलासपुर जिले में धान खरीदी को लेकर 140 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं इन केंद्रों में 1लाख 37 हजार किसान अपना धान बेचेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट