कलेक्टर अवनीश शरण ने की पीएचई एवं जल संसाधन विभाग के कामकाज की समीक्षा, काम लटकाने वाले ठेकेदार को किया तलब

कलेक्टर अवनीश शरण ने की पीएचई एवं जल संसाधन विभाग के कामकाज की समीक्षा, काम लटकाने वाले ठेकेदार को किया तलब
पीएचई विभाग एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के क्रम में आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन में काम लटकाने वाले ठेकेदारों को पूर्ण व्यौरे के साथ समक्ष में तलब किया है कामों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर की है।कलेक्टर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अरूण साव जी के विभाग वाले कामों में बिलासपुर जिला पूरे राज्य में अग्रणी होना चाहिए। इस भावना को ध्यान में रखते हुए तमाम अधिकारी एवं ठेकेदार काम करें। उन्होंने समय-सीमा में काम पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों से पेनाल्टी काटकर शेष राशि भुगतान को कहा है। उन्होंने कहा कि केवल भुगतान रोकना पर्याप्त नहीं है। कलेक्टर ने काम की गति बढ़ाकर हर घर नल कनेक्शन प्रदान करने की कार्य-योजना में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने को कहा है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक काम पूर्ण हो चुके ग्रामों में 15 मार्च तक शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल किया जाये। ऐसे लगभग 280 गांव हैं। उन्होंने उच्च स्तरीय जलागार एवं समूह नल जल योजनाओं की जानकारी लेकर गहन समीक्षा की।

कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए अरपा भैंसाझार परियोजना की समीक्षा की। परियोजना के पूर्ण होने में आने वाली दिक्कतों के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने राजस्व एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की 10 तारीख को संयुक्त बैठक आहूत करने के निर्देश दिए। भू-अधिग्रहण एवं मुआवजा प्रकरणों का भी समाधान किया जायेगा। उन्होंने सभी सिंचाई नहरों की साफ-सफाई एवं डिसिल्टिंग के कार्य अगले खरीफ मौसम शुरू होने के पहले करा लेने के निर्देश दिए। मनरेगा योजना के अंतर्गत यह कार्य किया जाये। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को इसकी तत्काल स्वीकृति के प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा है। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत मुआवजा प्रकरणों की विशेष समीक्षा की। इन मामलों को प्राथमिकता से निपटाकर प्रभावित किसानों को राशि भुगतान करने को कहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट