*कलेक्टर का बड़ा एक्शन: रिश्वत की मांग करने वाला बाबू निलंबित, हटाए गए बीईओ, विभागीय जांच के आदेश*

बिलासपुर। रिश्वत की मांग करने वाले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और क्लर्क पर बड़ा एक्शन कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर की गई बड़ी कार्रवाई।
दरअसल शिकायतकर्ता महिला सहायक शिक्षिका एलबी नीलम भारद्वाज ने जन दर्शन में कलेक्टर अवनीश शरण से शिकायत की थी कि उनके पति स्व पुष्कर भारद्वाज शिक्षक के मृत्यु उपरांत देय स्वात्यों भुगतान नहीं किए जा रहे हैं। इसके एवज मे विकासखंड कोटा के लिपिक एकादशी पोर्ते के द्वारा एक लाख 24 हजार रुपए की मांग की जा रही है। साथ ही मामले की जांच में ब्लाक शिक्षा अधिकारी और बाबू की मिली भगत भी सामने आई है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने इसकी जांच कराई जहां पूरे मामले में जांच सही पाए जाने पर कोटा विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडेय को हटा दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही रिश्वत की मांग करने वाले शिक्षा विभाग के क्लर्क एकादशी पोर्ते को निलंबित कर दिया गया है।