आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के घर पर एसीबी की रेड,खंगाल रहे दस्तावेज
रायपुर/कोरबा। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश दी है। दो वाहन में 9 सदस्य तड़के सुबह सहायक आयुक्त के सरकारी घर पर पहुंचे है। टीम घर के अंदर तमाम दस्तावेज खंगाल रही है। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस के जवान को तैनात किया गया है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है
।इधर, दुर्ग के कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर में अनवर ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड समेत रिटायर्ड IAS के ठिकानों पर जांच जारी है। इन सभी के नाम ED की चार्ज शीट में भी हैं। EOW ने 2 दिन पहले ही कानूनी जानकारी के साथ FIR की गहन समीक्षा की थी।आपको बता दें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बयान के बाद ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम शराब घोटालों की जांच में तेज गति से काम करने में लग गयी है।पूर्ववर्ती सरकार में शराब का बड़ा खेल किया गया था।करीब 2000 करोड़ का घोटाला सामने आया था।आगे भी इस मामले में कई अधिकारी एसीबी के रडार पर है।
ब्यूरो रिपोर्ट