*धान खरीदी में लापरवाही करना पड़ा भारी, हटाए गए समिति प्रबंधक,उप पंजीयक की कार्रवाई*

*धान खरीदी में लापरवाही करना पड़ा भारी, हटाए गए समिति प्रबंधक,उप पंजीयक की कार्रवाई*

बिलासपुर। सेवा सहकारी मस्तूरी के प्रबन्धक मनोज रात्रे को अपने कार्य मे लापरवाही करना भारी पड़ गया। उपायुक्त सहकारिता श्रीमती मंजू पांडेय द्वारा उन्हें समिति प्रबंधक एवं धान खरीदी प्रभारी के पद से पृथक करने हेतु आदेशित किया गया है। आपको बता दे जिले में धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। जहां राज्य शासन के स्पष्ट निर्देश है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मस्तूरी के समिति प्रबन्धक मनोज रात्रे  दिनाँक 29/11/2024 को दोपहर 12:30 बजे तक न तो धान खरीदी केंद्र में उपस्थित हुए न ही फोन उठाया। जिससे धान खरीदी के लॉगिन हेतु उनके मोबाईल में प्राप्त होने वाले ओटीपी प्राप्त नही किया जा सका व खरीदी कार्य बाधित हुई। अब इससे नाराज किसानों ने इसकी शिकायत जिला कार्यालय में की,लगभग 28 किसानों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त शिकायत की गई, जहां जिला सहकारिता अधिकारी ने इस सम्बंध में समिति के अध्यक्ष द्वारा उप पंजीयक को लिखित में अवगत कराया गया। धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गम्भीरता से न लेने तथा लापरवाही के कारण धान खरीदी कार्य बाधित होने के फलस्वरूप उपायुक्त एवम उपपंजीयक द्वारा समिति प्रबन्धक को तत्काल पद से पृथक करने हेतु समिति के प्राधिकृत अधिकारी को आदेशित किया। एवं स्पष्टीकरण जारी कर सेवा नियम के अनुसार कार्यवाही करने निर्देश दिया । जिसके पालन में समिति प्राधिकृत द्वारा तत्काल प्रभाव से अन्य कर्मचारी को समिति प्रबन्धक का प्रभार दिया गया तथा रिसदा खरीदी केंद्र का प्रभार बदला गया।

ब्यूरो रिपोर्ट