विधायक अमर अग्रवाल ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से शिमला में की मुलाकात

विधायक अमर अग्रवाल ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से शिमला में की मुलाकात

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश प्रवास के दौरान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने बीते दिन बुधवार को शिमला में प्रदेश के  राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला से सपरिवार मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हिमाचली टोपी पहनाकर अमर अग्रवाल का स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक वाद्ययंत्र रणसिंघा भेंट किया।

विधायक अमर अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय जीएसटी काउंसिल में एक साथ रहने के दौरान राज्यपाल श्री शिवप्रताप शुक्ला के साथ कई महत्वपूर्ण अनुभव रहे जिस पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने राज्यपाल से कई विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया, जिससे उन्हें हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और प्रशासनिक कार्यप्रणाली के बारे में जाना।
अमर अग्रवाल ने इस सजीव और प्रेरणादायक मुलाकात के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं के प्रति राज्यपाल जी का सम्मान और समर्पण वास्तव में अनुकरणीय है। इस मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच संबंधों को और अधिक सुदृढ़ किया है, जो भविष्य में प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए सहायक सिद्ध होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट