बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह की गाड़ी हुआ का चालान, एसपी बोले ऊपर वाला सब देख रहा है, पटाया फाइन, जानिए पूरा मामला

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह की गाड़ी हुआ का चालान, एसपी बोले ऊपर वाला सब देख रहा है, पटाया फाइन, जानिए पूरा मामला

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह के वाहन का हुआ बिलासपुर में ही चालान, वाहन चालक ने किया सिग्नल जंप, ITMS के कैमरे में कैद हुई तस्वीर मिला नोटिस,
पुलिस अधीक्षक नहीं थे उस वाहन में फिर भी एसपी सिंह ने पटाया चालान।
जानिए पूरा मामला- 
दरअसल कल दोपहर को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह, एवं बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण एक साथ एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण की गाड़ी से कार्यक्रम में जा रहे थे।
उनके कुछ दूर पीछे पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की भी गाड़ी चल रही थी। बिलासपुर एसपी की गाड़ी उनका ड्राइवर चलाते हुए आ रहा था। तभी सत्यम चौक पर कलेक्टर का  वाहन क्रॉस होने के बाद सिग्नल रेड हो गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के वाहन चालक ने  सिग्नल जंप कर दिया।
इस घटना की  ITMS के कैमरे में कैद हो गई और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मैसेज के माध्यम से चालान काटने की जानकारी मिल गई। अब इस चालानी मामले के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने हर बार की तरह एक बार फिर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए तत्काल ऑनलाइन  2000/-   का चालान पटाया और यातायात थाने से इसकी रसीद प्राप्त की।
इसके साथ ही अपने वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। 
एसपी रजनेश सिंह बोले - 
"ऊपर वाला सब देख रहा है" एसपी रजनेश सिंह ने mornews.in से कहा कि बिलासपुर पुलिस की नजर में हर वाहन समान है, चाहे वह किसी भी वीआईपी की गाड़ी हो या सामान्य नागरिक की।  बिलासपुर एसपी की ने की अपील कि हर व्यक्ति  यातायात नियमों का पालन करें वर्ना  याद रखें ऊपर वाला सब देख रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट