समाधान शिविर में नगर के 1031 नागरिकों के विभिन्न समस्याओं , मांगो का हुआ निराकरण

पथरिया - छत्तीसगढ़ शासन निर्देशानुसार सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों मे किया जा रहा है जहाँ लोगो की समस्या का तत्काल समाधान, सरकारी कामकाज एंव आम लोगो से सीधा बात करके उनके समस्यायो का निदान किया जाना है इसके लिये नगर में दो चरणों मे शिविर आयोजित हॉगा ।
जिसके तहत नगर मे समाधान शिविर दिनांक 7 मई को पुराने हाइस्कूल भवन मे आयोजित किया गया । जिसमे नगर के जनप्रतिनिधि एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव , उपाध्यक्ष मनोज पांडेय , जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता और विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव के साथ अतिथियों द्वारा दीप प्रजवलित कर प्रारंभ किया गया। इसके बाद नगर पंचायत सीएमओ राजमणि द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई और जनप्रतिनिधियों ने आमजनों को सम्बोधित किया । नगर पंचायत अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव ने अपने सम्बोधन में शासन के सुशासन तिहार और समाधान शिविर को भाजपा सरकार की जनहितैसी भावना का प्रतिरूप कहा उन्होंने इससे नागरिको को मिले लाभ की बात कही ।इसी तरह उपाध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि इस योजना से नगर के सैकड़ो हितग्राहियों की समस्या का समाधान किया गया साथ है इतने ही विभिन्न मांगों का पूरा किया गया जो निश्चित सरकार के जनहितकारी सोच के अनुरूप है उन्होंने बताया कि समाधान शिविर के प्रथम चरण मे कुल 1031 नागरिको ने आवेदन किया था ।
जिला महामंत्री ने अधिकारियों की लगाई क्लास-
शिविर में भाजपा जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता ने बिना तैयारी के आये विभाग प्रमुखों की क्लास लगा दी और लोककल्याण के योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को दिलाने निर्देशित किये उन्होंने नागरिको को नवीन राशनकार्ड , आयुष्मान कार्ड , जैसे फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने पार्षद के सहयोग से घर घर सर्वे करने को कहा। बिना तैयारी के आये अधिकारी उनके सटीक सवालों का जवाब नही दे पाए और बगले झकते रहे ।
इतने मिले आवेदन -
वही हाई स्कूल मैदान में समाधान शिविर पर कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 11 प्रधानमंत्री आवास योजना, मकान पट्टा के लिए 58, भूमिहीन किसान योजना 17, महतारी वंदन योजना 8, निर्माण कार्य 4, राजस्व प्रकरण 1, नल कनेक्शन 1, है। जिनका जल्द ही निराकरण किये जायेगा।
विभागों ने वितरित किया सामग्री -
शिविर मे उपस्थित विभिन्न लोगों को सामग्री वितरण किया गया । जिसमें महिला बाल विकास द्वारा 5 लोगो को सुपोषण टोकरी, अन्न प्रसन्न , सम्मान दिया गया। सेवा सहकारी समिति पथरिया द्वारा केसीसीसी ऋण वितरण , लघु कृषक, दीर्घ कृषक को राशि वितरण किया गया। स्वास्थ विभाग द्वारा 10 आयुष्मान कार्ड, खाद्य विभाग द्वारा 10 राशन कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा 05 ब्रेक लिपि किट , विद्युत विभाग द्वारा 15 लोगो को छूट की राशि प्रदाय की। कृषि विभाग द्वारा चार बैटरी स्पेयर , परिवहन विभाग द्वारा तीन लोगो को लाइसेंस वितरण किया जाए ।
ये रहे उपस्थित -
कार्यक्रम में जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव , नगर पंचायत उपाध्य मनोज पाण्डेय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जसपाल छाबड़ा, एडिशनल कलेक्टर निष्ठा पांडेय, अपर कलेक्टर मेनिका प्रधान ,
नगर पंचायत सभापति मोनिका ओमू दिवान, मेला राम डडसेना, इंद्रजीत यादव, विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव , पार्षद सुनीता ध्रुव , देवेंद्र डडसेना , चंद्रकली दिवाकर, प्रकाश मांडवी , गणेश सोनी, रघुन्दन कर्माकर,ओमू दिवान, बलराम जायसवाल,
एसडीएम बीआर ठाकुर ,तहसीलदार छाया अग्रवाल , नगर पंचायत सीएमओ राजमणि, महेंद्र गुप्ता, प्रमोद साहू,बलदाऊ जयसवाल विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारीगण, एवं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में सम्मानित नगरवासी उपस्थित रहे।