शातिर शराब तस्कर सिंघम गुण्डा को अवैध शराब की बिक्री करते पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल

शातिर शराब तस्कर सिंघम गुण्डा को अवैध शराब की बिक्री करते पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल

मुंगेली  - पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भा.पु.से.द्वारा असमाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों  के विरुद्ध *‘‘ऑपरेशन बाज’’* अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली  नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लालपुर/मुख्यालय  एस.आर. धृतलहरे से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना लालपुर एवं साइबर सेल की टीम को दिनांक 03.05.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कंतेली धान मण्डी के पास आदतन बदमाश सुरेश साहू उर्फ सिंघम शराब की अवैध परिवहन करते बिक्री कर रहा है। कि सूचना  पुलिस एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकडा गया, जिससे पूछताछ एवं चेक किये जिसके कब्जे से सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे 60 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 5200 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी सुरेश साहू उर्फ चिल्लू साहू उर्फ सिंघम पिता बीपत साहू उम्र 40 वर्ष निवासी कोयलारी थाना लालपुर जिला मुंगेली के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आदेश पर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
शातिर शराब तस्कर सुरेश साहू उर्फ चिल्लू साहू उर्फ सिंघम के विरूद्ध पूर्व में भी अनेकों मामलों पर अपराध दर्ज है जिसमें अवैध शराब बिक्री, लूट, मारपीट, गृह अतिचार एवं आपराधिक अभित्रास जैसे विभिन्न प्रकरण दर्ज है। आरोपी के विरुद्ध जिला बदर हेतु अनुशंसा भी की गयी है।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. सुशील कुमार बंछोर प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, प्रआर. दयाल गवास्कर, यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, आरक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर एवं थाना लालपुर से सउनि. दिलीप प्रभाकर, तोरन सोनवानी एवं अश्वनी टंडन की सराहनीय भूमिका रही।