*कानून व्यवस्था बनाए रखने अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें - कलेक्टर* *आसामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें - पुलिस अधीक्षक

मुंगेली,- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में आगामी महावीर जयंती एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर ने इन महत्वपूर्ण त्यौहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने राजस्व एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक रूप से स्थापित किसी मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
*अपराधियों के विरुद्ध बॉन्ड ओवर की कार्रवाई करने के दिए निर्देश*
कलेक्टर ने कहा कि शासन-प्रशासन के प्रति आम जनता में विश्वास बना रहे। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध बॉन्ड ओवर की कार्रवाई करने तथा बांड ओवर के नियमों का उल्लंघन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि रेत घाट स्थलों का चिन्हांकन करते हुए सभी अधिकारी निरीक्षण करें, यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से रेत डंप करके रखता है, उस पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने सभी तहसीलदारों को संबंधित विभाग के साथ जिले में अवैध रेत भंडारण, परिवहन एवं उत्खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले में कोचियों-बिचौलियों द्वारा अवैध शराब की बिक्री की शिकायत पर संज्ञान में लेते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी को संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करके तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
*पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता को नोटिस जारी*
कलेक्टर ने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा हिट एंड रन मामले में हो रही कार्रवाई की सराहना की और इसे बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी सीएमओ को नगर के अंधेरा वाले जगहों में स्ट्रीट लाइट लगाने, सर्किट हाउस में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, सड़क सुरक्षा नियमांे का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भेजे गए प्रकरणों में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा अनिवार्य रूप से कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी शासन द्वारा दी गई शक्तियों का जनहित में अवश्य प्रयोग करें।
*जिले के अधिक से अधिक चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड से हो ईलाज*
कलेक्टर ने कहा कि निजी चिकित्सालय से क्रिटिकल केस वाले मरीज को यदि जिला चिकित्सालय भेजा जाता है, तो इसकी सूचना थाना प्रभारी को अवश्य दें। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड योजना के तहत उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नर्सिंग एक्ट का उल्लंघन करने वाले चिकित्सालयों पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी व्यक्ति को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहर से गुजरने वाले भारी वाहनो के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कार्य योजना बनाने तथा सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल बसों के वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए।
*सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश*
पुलिस अधीक्षक ने न्यूज चैनल और पोर्टल में चलने वाले समाचारों का बारीकी से अवलोकन करने और संबंधित घटनास्थल पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहीं भी कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ना चाहिए और सामुदायिक अपराध की घटना की स्थिति निर्मित नहीं होना चाहिए। आसामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। अपने कोटवारों से लगातार संपर्क बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जनता से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े विभाग से कानून व्यवस्था शुरू होता है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क मार्गों में गड्ढे का रिपेयरिंग करने और सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। हैवी लोडिंग वाले वाहनों का चालान भी काटा जाए।
*शहर व आसपास क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग करने दिए निर्देश*
पुलिस अधीक्षक ने बाहर से आने वाले अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों का भी चिन्हांकन करने के निर्देश दिए और त्योहारों से पूर्व शहर व आसपास के क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग करने को भी कहा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अपर कलेक्टर जी. एल. यादव एवं मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल, पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर, लोरमी एसडीएम अजय शतरंज सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।