*कलेक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा और पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा* *अपने निर्धारित शिविर स्थल में उपस्थित रहने अधिकारी-कर्मचारियों को किया निर्देशित

*कलेक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा और पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा*   *अपने निर्धारित शिविर स्थल में उपस्थित रहने अधिकारी-कर्मचारियों को किया निर्देशित

मुंगेली । कलेक्टर  राहुल देव ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा और पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक ली। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और रैंकिंग में सुधार लाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर  देव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को पात्रतानुसार इन योजनाओं के तहत पंजीयन होना चाहिए और पोर्टल में भी एंट्री जानी चाहिए। कलेक्टर  देव ने कहा कि शिविर में सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्धारित शिविर में समय पर पहुंचकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
                कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर और पीएम जनमन योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन खाता, मातृ वंदना योजना, पीएम आवास, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर, टीबी, सिकल सेल स्क्रीनिंग, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग शेड्यूल अनुसार कार्ययोजना बनाकर केंद्र एवं राज्य शासन के योजना का बेहतर क्रियान्वयन करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत जिले को 08 एलईडी वैन प्राप्त हुआ है। जिसमें से 04 वैन विकासखंड मुंगेली को और 02 लोरमी और 02 वैन पथरिया के लिए दिया गया है। संकल्प शिविर के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायतवार शेड्यूल बनाया है। बैठक में वन मंडलाधिकारी  सत्यदेव शर्मा, डिप्टी कलेक्टर पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।