शासकीय महाविद्यालय में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन
शासकीय महाविद्यालय में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन
पथरिया - दिन बुधवार को वीरांगना अवंतीबाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि भरोसा राम ठाकुर एस.डी.एम. पथरिया एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी. एस. धुर्वे ने रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं उपस्थित अन्य अतिथियों एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर शपथ द्वारा की गई । साथ ही अन्य कार्यक्रम जैसे मतदाता जागरूकता, रंगोली प्रतियोगिता, एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में सफलतापूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में रोशनी नेता, राहुल बघेल, प्रहलाद, लक्ष्मी, सत्येंद्र पात्रे आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम में एस.डी.एम. द्वारा छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता के संबंध में आवश्यक जानकारी दी एवं नए मतदाताओं को स्वयं के साथ-साथ अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम के अतिथि अजय कुमार शतरंज डिप्टी कलेक्टर ने मतदान के संबंध में आयु की गणना एवं नए मतदाता की अहर्ता के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। वही आर.के. नागेश्वर द्वारा भावी मतदाताओं को 5 वर्ष के इस लोकतांत्रिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी एस धुर्वे द्वारा मतदान के संबंध में संविधान पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरिष्ठ सहायक अध्यापक डॉ यू.एस.श्रीवास्तव, डॉक्टर के. जे .श्रीवास्तव, डॉ अनिल कुमार, सहायक प्राध्यापक कुमारी सत्य कुर्रे, श्री मानव जायसवाल, श्री पंकज कुमार वासुदेव, श्री धीरेंद्र सिंह, श्रीमती वंदना शर्मा, एवं महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि श्री रविंद्र बघेल तथा समस्त महाविद्यालयिन कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।