*एसपी के निर्देश पर सटोरियों पर कार्रवाई,अलग अलग क्षेत्र से सटोरिया पकड़ाए, पुलिस ने निकला जुलूस*
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस द्वारा सटोरियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई। सिरगिटटी थाना क्षेत्र में सटटा पटटी लिखते मेन बुकी सहित चार गिरफ्तार। सटोरियो के कब्जे से सटटा पटटी एवं अलग- अलग प्रकरणो से नगदी रकम 21210 रूपये जप्त।
सिरगिटटी क्षेत्र में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में थाना सिरगिटटी के द्वारा अवैध कारोबार पर नकेल कंसने के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया है।
मुखबिर कि सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा टीम तैयार कर बाजार चौक, तिफरा, यदुनंदन नगर तिफरा, सब्जी मण्डी मंण्डी तिराहा पर रेड की गई, जहां पर अलग-अलग स्थान पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पटटी लिखते मिले। आरोपियो के कब्जे से रकम जप्त कर आरोपियो के विरूद्व थाना सिरगिटटी मे धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत कार्यवाही कर पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
आरोपियों के नाम
1. संतोष कश्यप पिता भागलाल उम्र 48 वर्ष सा0 यादव नगर तिफरा
2. पूरन लाल विश्वकर्मा पिता भाऊलाल उम्र 34 साल सा0 विजय नगर तिफरा
3. हेमंत दुबे पिता मनहरण लाल उम्र 48 सा0 आर.के. रेसीडेन्सी तिफरा
4. धनलाल साहू पिता बैकलराम साहू उम्र 48 साल सा0 बाजार चौक तिफरा शामिल है।
ब्यूरो रिपोर्ट