सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई लाइन अटैच, चालान पेश करने के नाम पर मांगी रिश्वत, एसपी रजनेश सिंह ने दिए जांच के निर्देश

सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई लाइन अटैच, चालान पेश करने के नाम पर मांगी रिश्वत, एसपी रजनेश सिंह ने दिए जांच के निर्देश

बिलासपुर। सिविल लाइन थाने में पदस्थ महिला उप निरीक्षक ने कोर्ट में चालान पेश करने के नाम पर प्रार्थी से मांगे ₹5 हजार रूपये की रिश्वत। शिकायत के बाद एसपी रजनेश सिंह ने महिला एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है, साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। दरअसल सरकंडा निवासी प्रवीण कुमार सोनी ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका  एक पुराना मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज है उस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है। वही इस मामले की जांच कर रही सिविल लाइन में पदस्थ एएसआई संतरा चौहान ने कोर्ट में चालान पेश नहीं किया है, जिसके चलते कोर्ट में खात्मा नहीं हो पा रहा है। प्रार्थी ने एएसआई संतरा चौहान से चालान पेश करने की कई बार गुहार लगाई जिसके बाद भी एएसआई ने चालान पेश नहीं किया, महिला एएसआई ने चालान पेश करने के ऐवज में ₹5 हजार रुपए की लेनदेन की बात कहती एक वीडियो में नजर आ रही है। प्रार्थी ने महिला एएसआई की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में भी की थी लेकिन वहां कार्रवाई नहीं होने पर वीडियो और आवेदन लेकर सीधे एसपी के पास पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने महिला एएसआई पर एक्शन लेते हुए उसे तत्काल लाइन अटैच कर दिया वही इस पूरे मामले में जांच के भी निर्देश दिए हैं।अब इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह को दी गई है जांच के बाद एएसआई पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट