45किलो गांजा के साथ चार आरोपी गिरफ्तार,तस्करी में उपयोग किए जा रहे ब्रेजा कार जप्त,
बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजा तस्करी कर रहे चार आरोपियों को 45 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है इन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपियों द्वारा गांजा तस्करी के लिए उपयोग किया जा रहे ब्रेजा कार को भी पुलिस ने जप्त किया है।बरामद किए हुए गांजे की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए बताई गई हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी भारतीय नगर मुक्तिधाम के पास पीले रंग की ब्रिजा कार क्रमांक सीजी 4 एम एस 2350 में कुछ संदेही लड़के घूम रहे हैं। जो बड़ी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी और एसीसीयू द्वारा टीम बनाकर भारतीय नगर मुक्तिधाम के पास घेराबंदी कर पीले रंग की ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 4 एम एस 2350 को पकड़ा कार में चार युवक आरोपी गोलू खटीक निवासी टिकरापारा,अभिषेक खटीक निवासी टिकरापारा खटीक मोहल्ला,सुंदर तेवर निवासी जूना बिलासपुर एवं डेविड डिसूजा राजीव गांधी चौक मिले जिनसे पूछताछ करने पर भारी मात्रा में एक ब्रीफकेस में 45 किलो गांजा बरामद किया गया आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बलांगीर उड़ीसा से गांजा खरीद कर लाए हैं।जिसे शहर में खपाना चाहते थे, जहां ग्राहक तलाश के दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट