भगवाधारी गुंडे के बयान पर बवाल: कोटा, रतनपुर में फूंका गया विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला,
बिलासपुर। धर्म नगरी रतनपुर में चर्च के उद्घाटन और धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर उठे बवाल के बाद हिंदू संगठन एवं भाजपा नेताओं ने कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला फूंका। कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव के भगवाधारी गुंडा वाले बयान पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर आक्रोश जताया।
आपको बता दे धर्म नगरी रतनपुर के भाटागांव में चर्च के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बीते दिनों बवाल मच गया हिंदूवादी संगठन के लोगों ने धर्मांतरण का आरोप लगाकर जमकर बवाल मचाया, जिसके बाद चर्च के उद्घाटन को कैंसिल करना पड़ा। वहीं कोटा के क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने मामले की शिकायत एएसपी बिलासपुर से की जहां उन्होंने हिंदूवादी संगठन के विरोध पर बयान देते हुए कहा कि यह सभी भगवाधारी गुंडे हैं। इस बयान के बाद भाजपा नेताओं व हिंदू संगठन में जमकर आक्रोश फैल गया, वही कोट और रतनपुर के अलग-अलग क्षेत्र में विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला फूंका गया।
उधर विधायक अटल श्रीवास्तव के बयान पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का बड़ा बयान सामने आया है। विधायक सुशांत शुक्ला ने क्षेत्र में घुसने के सवाल पर कहा कि गांव में घुसने से रोकने कि बात गलत है, क्षेत्र में जहां जाना होगा जाएंगे क्षेत्र में जाने से हमें कोई नहीं रोक सकता विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस विधायक इस तरह प्रशासन को धमका रहे हैं। वह क्षेत्र के चुने हुए विधायक हैं उन्हें सभी समाज के बारे में बात करनी चाहिए। विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा अटल श्रीवास्तव मिशनरियों को बढ़ावा दे रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस बयान के सामने आने के बाद काफी संख्या में लोग अपना विरोध जताया। पुतला दहन कार्यक्रम में कोटा चौक पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, सुलेश पांडेय,विकास सिंह वेंकट अग्रवाल, रंगा , अजय अग्रवाल, मनोज साहू, सुमित सिंह, धीरेंद्र दुबे, अमित तिवारी, शत्रुघ्न सूर्यवंशी, सहित भाजपा एवं हिंदू संगठन के नागरिकों ने कोटा विधायक का पुतला जलाकर विरोध किया।
ब्यूरो रिपोर्ट