सुकमा ज़िला के बीजेपी पदाधिकारीयो ने तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा को हटाने की मांग रखी

सुकमा ज़िला के बीजेपी पदाधिकारीयो ने तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा को हटाने की मांग रखी

बिलासपुर:- विवाद करने वाले पुष्पराज मिश्रा द्वारा सुकमा।में पदस्थापना के दौरान लोगो से दुर्व्यवहार , करने और जबरिया लोगों को परेशान करने के साथ लोगो से अकड़कर बात करने तथा उनके कार्यालय में भारी में पेंडेंसी की शिकायत भाजपा के बनवासी मौर्य और पूर्व जनपद अध्यक्ष पसीराम बेसरा ने की है।

तहसीलदार पर आरोप लगाए गए है कि ये लोगों को जबरिया परेशान करते है , काम नहीं करते है इनको तत्काल यहां से हटाने की मांग भाजपा नेताओं ने की है , सरकंडा पुलिस से आधारित हुए विवाद के बाद तहसीलदार ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया जिसके बाद टी आई को लाइन अटैच किया गया , पुलिस और प्रशासन तालमेल से चलता है लेकिन इस घटना से शांत बिलासपुर जिले में तनाव पैदा हो गया , पुलीस और प्रशासन आमने सामने आ गए शांत जिले में अभी तक ऐसी तनाव वाली स्थिति नहीं थी लेकिन इस विवाद ने प्रदेश के राजस्व अधिकारियों को आंदोलन के मुहाने पर ला दिया, मामले की जांच अभी पुलिस द्वारा की जा रही उसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी, इस घटना से जिले के अधिकरी चिंतित है कहीं छोटा सा मुद्दा बड़ी घटना का रूप न ले ले , पुलीस की कार्यवाई के बाद भी राजस्व अधिकारी काम बंद करके और कार्यवाही करना चाहते हैं।