*कोन्हेर गार्डन पोस्ट ऑफिस के पास तीन संदिग्ध महिलाओं को रक्षा टिम ने पकड़ा, की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई*

*कोन्हेर गार्डन पोस्ट ऑफिस के पास तीन संदिग्ध महिलाओं को रक्षा टिम ने पकड़ा, की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई*

बिलासपुर । शहर के मध्य कोन्हेर गार्डन पोस्ट ऑफिस के आस पास खड़े होकर आस पास के एरिए का माहौल खराब करने वाली कुछ संदिग्ध महिलाओं को पुलिस की महिला रक्षक टीम ने पकड़ा है। यह महिलाएं गार्डन के आसपास छत्तीसगढ़ भवन के आसपास सुबह से बैठी हुई नजर आती है आसपास के लोगों के द्वारा भी इनकी शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर रक्षा टीम के द्वारा कोन्हेर गार्डन,पोस्ट ऑफिस, छत्तीसगढ़ भवन के आस पास के जगहों पर पेट्रोलिंग किया गया।

इस दौरान तीन संदिग्ध महिला मिली जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम (1)प्रिया वाधवानी पति  दिनेश वधवानी उम्र 30 साल पता रामायण चौक चिंगराज पारा, (2) अमरीका सतनामी पति भागवत सतनामी उम्र 45 वर्ष पता बन्नाक चौक सिरगिट्टी, तथा (3) बिसाहीन धृतलहरे पति सरोद धृतलहरे उम्र 45 साल पता देहन पारा सकरी बिलासपुर और एक पुरुष  प्रकाश मानिकपुरी पिता राजू मानिकपुरी उम्र 30 साल पता मिनी बस्ती जरहाभाठा शामिल है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ये महिलाएं महिला पुलिस से हुज्जत बाजी करने लगी जिन्हें महिला थाना लाया गया। पुलिस ने बताया उक्त महिलाओं की देह व्यापार में संलिप्तता है।  महिलाओं के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट