बिलासपुर पुलीस ने ली स्कूली बच्चों की साइबर क्लास, चेतना अभियान के तहत ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में की गई आयोजित, पुलीस ने बताया किसी अंजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी नहीं दे, अपना ओटीपी किसी से साझा न करें

बिलासपुर पुलीस ने ली स्कूली बच्चों की साइबर क्लास, चेतना अभियान के तहत ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में की गई आयोजित, पुलीस ने बताया किसी अंजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी नहीं दे, अपना ओटीपी किसी से साझा न करें

बिलासपुर। चेतना अभियान के तहत ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई साईबर की पाठशाला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता (भापुसे) द्वारा साईबर अपराध के संबंध में स्कूल के बच्चों एवं फेकेल्टी टीचर को दी गई जानकारी। बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार साईबर संबंधी अपराध के लिए लोगो किया जा रहा जागरूक।

बिलासपुर पुलिस  द्वारा “चेतना अभियान’’ के तहत लगातार लोगो को नशे के विरूद्ध जानकारी, सडक सुरक्षा से संबंधित जानकारी एवं साईबर संबंधी अपराध से बचाव की जानकारी दी जा रही है  जिसके तहत विगत दिनो से साईबर सुरक्षा के तहत अलग अलग स्कूल, कालेज एवं सार्वजनिक स्थानो पर साईबर की पाठशाला लगाकर साईबर संबंधी जानकारी दी जा रही है  इस अभियान के तहत 22 तारीख को थाना सरकंडा क्षेत्र के ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में चेतना अभियान के तहत साईबर की पाठशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता के द्वारा स्कूल में पढने वाले छात्र-छात्राओ तथा फेकेल्टी  टीचर को साईबर अपराध के संबंध में सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी दी गई तथा छात्रो को यह भी समझाईश् दी गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी नही देवे, मोबाईल् मे आए किसी भी लिंक को बिना जानकारी के ओपन नही करे तथा मोबाईल में आए ओटीपी को किसी अन्य व्यक्ति को न बताए।
साईबर की पाठशाला में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ,प्रिंसिपल डायरेक्टर, जनरल श्रुति गुप्ता, अन्य विभागाध्यक्ष, सदस्य ,अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं छात्र -छात्राएँ, एवं थाना प्रभारी निरीक्षक टोप सिंह उपस्थित रहे।
 ब्रिलियंट स्कूल प्रबंधन द्वारा बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे चेतना- साईबर की पाठशाला की विशेष सराहना की गई।

ब्यूरो रिपोर्ट