*सरकंडा क्षेत्र में हुए जलभराव को लेकर युवा मोर्चा का अनूठा प्रर्दशन*,क्रिकेट खेला,रोपाई करके किया विरोध,
बिलासपुर। दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने निगम प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है झमा झम बारिश से शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बन गई है, शहर के कई इलाकों में नाली जाम होने से मोहल्ले में पानी भर जाने की शिकायत मिल रही हैं। सरकंडा क्षेत्र में हुए जलभराव के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा सरकंडा के युवाओं ने अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने आज बजरंग चौक,भगत सिंह स्कूल और इमलीभांठा क्षेत्र में भरे हुए पानी में क्रिकेट खेलकर और रोपाई करके प्रदर्शन किया।आस पास के मोहल्ले वाले लोगो ने भी इसका समर्थन किया और निगम के अधिकारियो को कोसते रहे। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि हर वर्ष बरसात में सरकंडा का यही हाल होता है। नालियों की सफाई नही होने के कारण ऐसी स्थिति बनती हैं जगह जगह लोगो के घरों में पानी घुस गया है,भगत सिंह स्कूल में पानी भर जाने के कारण स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी है। निगम के उदासीन रवैया से मोहल्ले वालों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है आज लोगो के घरों में पानी भर गया है लेकिन बिलासपुर के विधायक और महापौर दोनों के पास मोहल्ले में झांकने का समय तक नही है।अब जनता ने ये तय कर लिया है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें जरूर सबक सिखाएगी।आज प्रदर्शन करने वालो में संस्कार सोनी,तुषार साव,दुर्गेश यादव,अनीष तिवारी,अंकित मानिकपुरी,यश कश्यप सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं मोहल्ले के नागरिक मौजुद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट