*पहले दिन विभिन्न वार्डो में पार्षद के लिए 29 लोगो ने खरीदे नामांकन फार्म,जमा एक भी नहीं*

*पहले दिन विभिन्न वार्डो में पार्षद के लिए 29 लोगो ने खरीदे नामांकन फार्म,जमा एक भी नहीं*

बिलासपुर। अधिसूचना जारी होने के साथ नगरी निकायों में नाम निर्देशन पत्र लेने का काम आज से शुरू हो गया। पहले दिन आज एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुए। अलबत्ता 29 लोगों ने विभिन्न वार्डों में पार्षद पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र इशू कराए हैं।