*छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए बीईओ को सौंपा ज्ञापन*

*छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए बीईओ को सौंपा ज्ञापन*


बिलासपुर।-(देवेश दुबे )छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शास. कर्मचारी संघ तखतपुर द्वारा आज शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने एल एस जोगी विकासखंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापम में बीओ कार्यालय से जारी आदेश कि प्रत्येक विद्यालय को प्रार्थना एवं स्कूल बंद के समय का फोटोग्राफ भेजने के आदेश को निरस्त एवं मासिक कब्जुल वसूल पत्रक में जनपद सदस्य एवं सरपंचों के हस्ताक्षर के अनिवार्यता को शिथिल करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को इस विषय में अवगत कराया गया था। जिसमें एल एस जोगी द्वारा आश्वस्त किया गया कि आगामी निर्वाचन कार्य को देखते हुए यह आदेश शिथिल किया जाएगा।


ज्ञापन देने वालो में पीआर कौशिक, चंद्रशेखर पांडेय जिला अध्यक्ष आर पी शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ,प्रमोद भारद्वाज अध्यक्ष ब्लाक शाखा तखतपुर, डीआर श्रीवास, लवकांत द्विवेदी, विशाल दास खांडेकर, अश्विनी सिंह क्षत्रिय, कामता यादव,नरेंद्र पाठक , श्रीमती नीलिमा शरत् पापूला, श्रीमती उषा सिंह सोलंकी, श्रीमती मीना देशमुख, श्रीमती अंजलि गुप्ता, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी राय, श्रीमती अंजलिना फ्रांसिस, श्रीमती प्राची चौबे, श्रीमती जान मैडम,दीपक कुमार कश्यप, श्रीमती रचना दुबे, सुश्री दुर्गा यादव ,चंद्र कुमार पांडे एवं प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।