जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने किया ध्वजारोहण

जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने किया ध्वजारोहण

मुंगेली । जिले में आज स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने प्रातः 09 बजे मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जिले के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि  गुरू रूद्र कुमार ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और आगामी कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। 

  मुख्य अतिथि ने कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक  चन्द्रमोहन सिंह के साथ शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास एवं खुशहाली के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को उन्मुक्त आसमान की ओर छोड़े। परेड कमांडर रक्षित कमांडर श्रीमती नरगिस तिग्गा एवं परेड उप कमांडर  सत्यम चैहान के नेतृत्व में 10 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। समारोह में प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने जिले के वीर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों और भूतपूर्व सैनिकों  को शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। 

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह में रही सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

          स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। मुख्य समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बी. आर. साव उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल और  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और भारत व छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी।


        प्रभारी मंत्री ने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेलीे और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह परेड में बेहतर प्रदर्शन करने पर सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल-3 को प्रथम, जिला पुलिस बल-1 को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया।

जूनियर वर्ग में एनसीसी बी. आर. साव. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम स्कूल को प्रथम, स्काउट गाइड शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय और एनएसएस स्वारस्ती शिशु मंदिर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  उन्होंने समारोह में लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारियों को भी जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। 
             
प्रभारी मंत्री ने किया स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग का शुभारंभ          स्वतंत्रता दिवस के अवसर आज प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग रिंग एरेना का शुभारंभ किया और जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में बॉक्सिंग रिंग बनने से अब ऐसे खिलाड़ी जो बॉक्सिंग खेल में रुचि रखते हैं,  अभ्यास कर सकेंगे और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चन्द्राकर, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष  संजीत बनर्जी, कृषि उपज मंडी बोर्ड मुंगेली के अध्यक्ष  आत्मा सिंह क्षत्रिय, जिला पंचायत सदस्य  वशी उल्लाह खाॅ, जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमति मीना नरेश पाटले, एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आईएएस), अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति मेनका प्रधान,  अजीत पुजारी, एसडीएम पथरिया  बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज वरिष्ठ नागरिक  खेमसिंह बारमते,  दुर्गा बघेल, श्सगर सिंह बैस, राकेेश पात्रे,  स्वतंत्र मिश्रा, रूपलाल कोसरे, दिलीप बंजारा,  संजय यादव, श्रीमती मायारानी सिंह, नगर पालिका मुंगेली के पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी और महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्रीमति विभा मसीह ने किया।

ब्यूरो रिपोर्ट