*जिला पंचायत सभापति/ सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न: इन सात सदस्यों को बनाया गया सभापति*

बिलासपुर। बिलासपुर जिला पंचायत में सभापति एवं स्थाई समिति के सदस्यों के गठन एवं निर्वाचन की कार्रवाई आज संपन्न हो गई है। इसके साथ ही जिला पंचायत बिलासपुर में सात सभापति बनाए गए हैं और उन्हें विभागों का कार्य आवंटन किया गया है।