छग मदरसा बोर्ड को भंग करने की मांग: सौरभ दुबे पदाधिकारी हिन्दू जागरण मंच

छग मदरसा बोर्ड को भंग करने की मांग: सौरभ दुबे पदाधिकारी हिन्दू जागरण मंच

हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश पदाधिकारी सौरव दुबे ने प्रदेश में अवैध रूप से संचालित मदरसों की वार्ड स्तर पर जांच कर बंद करने की मांग,प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से की है !
कारण : प्रदेश में कागचो में दर्ज 288 मदरसों के अलावा हजारों अन्य मदरसे अवैध रूप से संचालित होने की आंशका जताते हुए छत्तीसगढ़ में भी मदरसों पर आसाम मॉडल अपनाने की जरूरत है,छत्तीसगढ़ में 288पंजीकृत मदरसों में सरकार 300करोड़ का भारी भरकम आर्थिक बजट देने के अलावा फ्री मध्यान भोजन सहित फ्री ड्रेस कापी पुस्तक सहित लगभग 500करोड़ से अधिक प्रतिवर्ष खर्च करती है इतना बजट तो सामान्य लोगो के लिए संचालित सरकारी स्कूलों को भी नही दिया जाता है,
288 पंजीकृत मदरसों में 14500 बच्चे पढ़ना बताया जाता है यानि प्रत्येक मदरसे में 50 से भी कम बच्चे ? ओर प्रत्येक मदरसे में टीचर तीन ? इतनी सुदृढ़ व्यवस्था तो सामान्य सरकारी स्कूलों में भी नही है ?
सौरभ दुबे का शानदार सुझाव : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में उर्दू को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करते हुए भी समुदाय विशेष के छात्र छात्राओं को उर्दू विषय की शिक्षा दी जा सकती है ? प्रदेश में मदरसों को अलग से भारी भरकम फंड दिया जाना,अनावश्यक बताते हुए श्री सौरभ दुबे ने बताया कि इतना भारी भरकम बजट एक समुदाय विशेष को दिया जाना, जनता के पैसे का दुरुपयोग है !
साथ ही सौरभ दुबे ने बताया कि अब प्रदेश में भाजपा सरकार है तो प्रदेश के सभी मदरसों में पढ़ाई की शुरुवात राष्ट्र गान से शुरू करने के तत्काल आदेश जारी किए जाए तथा भारत की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज का सभी मदरसों में प्रतिदिन सम्मान सुनिश्चित किया जाए !
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के आंकड़े यदि सही भी है तो भी एक समुदाय विशेष के 14500 बच्चो को प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में भी RTE के तहत आसानी से समायोजित कर इनकी शिक्षा की व्यवस्था की जा सकती है !
प्रतिवर्ष 300 करोड़ की आर्थिक सहायता सहित अन्य मदो का कुल खर्च मिलाकर जो कि 500करोड़ प्रतिवर्ष के आसपास होता है इतना सारा सरकारी फंड आवंटन सहित फ्री मध्यान भोजन और फ्री पुस्तके ड्रेस इत्यादि अन्य सुविधाएं मिलाकर जनता के टैक्स के पेसो का कुल मिलाकर लगभग 500 करोड़ से अधिक की एक समुदाय विशेष पर फिजूलखर्ची मानते हुए इसे तत्काल रोकने की जरूरत है !
हिन्दू जागरण मंच में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी श्री सौरभ दुबे ने कहा कि अब प्रदेश में विष्णु देव साय जी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो की भूपेश सरकार के तुष्टिकरण की राजनीति पर पूर्णतया प्रतिबंधित करेगी ऐसी अपेक्षा है ! वैसे भी अन्य सरकारी स्कूलों में प्रति वर्ष प्रति छात्र /छात्रा पर होने वाले खर्च की तुलना में कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा एक समुदाय विशेष के छात्र छात्राओं पर प्रति छात्र /छात्रा यह 30 से 40 हजार प्रति छात्र, छात्रा प्रति वर्ष खर्च अत्यधिक है ! सरकारी /गैर सरकारी स्कूलों में मदरसों के इन छात्र छात्राओं को समायोजित करने पर शासन का लगभग 500 करोड़ जैसी बड़ी धनराशि अन्य जनहित के कार्यों में खर्च होगी तो प्रदेश की जनता अधिक लाभान्वित होगी