Big Breaking News: छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित इन राज्यों में चुनाव के तारीखों का ऐलान छत्तीसगढ़ में होंगे दो चरणों में चुनाव 3 दिसंबर को मतगणना

Big Breaking News: छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित इन राज्यों में चुनाव के तारीखों का ऐलान छत्तीसगढ़ में होंगे दो चरणों में चुनाव 3 दिसंबर को मतगणना

नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का हुआ एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार 09 अक्टूबर को चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन पांचों राज्यो में अलग अलग तारीखों को मतदान होंगे लेकिन परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे। इसमें मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव होगा। 17 नवंबर को मतदान होगा।  3 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके बाद 5 को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में दो चरण पहला चरण 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा। दोनों चरण की मतगणना 3 दिसंबर को होगी और मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगाा, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव और 3 दिसंबर को मतगणना और राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। पांचों राज्यों में एक साथ मतगणना 3 दिसंबर को होगी और 5 दिसंबर को एक साथ परिणाम घोषित किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 7 नवम्बर को 20 सीटो पर होंगे मतदान - पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगंव, डोंगरगढ़, खुज्जी, मोहला मानपुर,  अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर,बस्तर जगदलपुर, चित्रकूट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा।

देखिए पूरा सेडयुल 

ब्यूरो रिपोर्ट