इंडिया गठबंधन ने एग्ज़िट पोल पर होने वाली चर्चाओं में हिस्सा नहीं लेने के फैसले पर लिया यू-टर्न
इंडिया गठबंधन ने एग्ज़िट पोल पर होने वाली चर्चाओं में हिस्सा नहीं लेने के फैसले पर यू-टर्न लिया है। इंडिया गठबंधन के दल अब एग्ज़िट पोल से जुड़ी हुई चर्चाओं में हिस्सा लेंगे। यानि कांग्रेस प्रवक्ता अब एक्जिट पोल पर अपनी राय देंगे। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दी। खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई है और यह तय किया गया है कि बीजेपी के एजेंडे से पर्दा हटाना जरूरी है।इंडिया गठबंधन ने एग्ज़िट पोल से जुड़ी हुई चर्चाओं में हिस्सा लेने का फैसला किया है।आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने एग्ज़िट पोल पर चर्चा के लिए किसी भी चैनल पर अपने प्रवक्ता ना भेजने का फ़ैसला किया था।गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हमने अपने आंकड़े इकट्ठे किए हैं, तकरीबन 295 सीटें INDIA गठबंधन को मिलने वाले है। हम सरकार बना रहे हैं। यह जनता का पोलvsसरकारी पोल है, हमने तय किया कि हम भी सबके सामने जाकर यह पोल रखेंगे..."
ब्यूरो रिपोर्ट