MP Big Breaking: मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री,दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए
भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री के रुप में मोहन यादव की ताजपोसी,भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक मोहन यादव के नाम की घोषणा कर दी गई। मध्यप्रदेश बीजेपी में परिवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी विधायको से रायसुमारी कर मोहन यादव के नाम का एलान किया है। मोहन यादव तीसरी बार विधायक बने हैं इसके पहले यादव शिक्षा मंत्री भी रहे हैं।आपको बता दें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकले तेज थी लेकिन इस बीच बड़ा राजनीतिक उलटफेर के साथ मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चुन लिए गए। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। वही पार्टी ने दो डिप्टी सीएम भी बनाए है। डिप्टी सीएम के लिए राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा जाति समीकरण को साधने एससी वर्ग से जगदीश देवड़ा और ब्राह्मण वर्ग से राजेंद्र शुक्ल को डिप्टी सीएम बनाया गया है।देवड़ा मल्हारगढ़ से विधायक है।
ब्यूरो रिपोर्ट