हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या का फरार आरोपी कुलदीप साहू गिरफ़्तार, कई और हिरासत में

हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या का फरार आरोपी कुलदीप साहू गिरफ़्तार, कई और हिरासत में

सूरजपुर। सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में फरार आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी घटना के बाद झारखंड भाग गया था जहां झारखंड के गोदरमाना से बस में सवार होकर अंबिकापुर आ रहा था जहां बलरामपुर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। आरोपी कुलदीप साहू के साथ वारदात में शामिल होने के शक में कुछ अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।आशंका जताई जा रही है कि आरोपी कुलदीप साहू का इन लोगों ने हत्या में साथ दिया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानिए अंबिकापुर की घटना- 
रविवार की रात अंबिकापुर का चर्चित कबड्डी वह हिस्ट्रीसीटर कुलदीप साहू कोतवाली के आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खोलता हुआ तेल डाल दिया था। इस घटना के बाद से वह फरार था,जिसकी तलाश में पुलिसकर्मी लगे हुए थे जिसमें हेड कांस्टेबल तालिब शेख भी शामिल थे। इस बात पर रंजिश रखते हुए देर रात कुलदीप साहू ने तालिब शेख के घर में घुसकर उसकी पत्नी और उसकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी। दूसरे दिन पुलिस को मां बेटी का शव घर से 5 किलोमीटर दूर खेत पर पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी आरोपियों ने तोड़ दिया था। घटना की परीस्थितियों को देखते हुए हत्याकांड में एक से अधिक आरोपियों की होने की आशंका जताई जा रही थी।इस दोहरे हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और भीड़ ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम में आग लगा दी।इस आगजनी को  रोकने गए पुलिस फोर्स की टीम के साथ एसडीएम जगन्नाथ वर्मा पर भी लोगों ने मारपीट कर दी, जिससे एसडीएम को पुलिस ने किसी तरह बचाकर बाहर निकाला था।घटना के विरोध प्रदर्शन लगातार जारी था। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था जहां पुलिस ने मोर्चा संभाल कर हालात पर काबू किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट