सातवीं के छात्र ने मोबाईल नहीं मिलने से घर में लगा ली फांसी, परिजन सकते में, बढ़ते मोबाईल का लत छोटे बच्चों के लिए हो रहा जानलेवा साबित

सातवीं के छात्र ने मोबाईल नहीं मिलने से घर में लगा ली फांसी, परिजन सकते में, बढ़ते मोबाईल का लत छोटे बच्चों के लिए हो रहा जानलेवा साबित

बिलासपुर। मोबाइल का बढ़ता लत छोटे बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। सरकंडा क्षेत्र में बीती रात सातवीं कक्षा के छात्र ने मोबाइल नहीं मिलने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली  इस घटना से घर वाले सदमे में हैं।  पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है जहां अशोक नगर सरकंडा निवासी देवानंद जायसवाल के 13 वर्षीय पुत्र सोम जायसवाल जो आत्मानंद स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र था। मंगलवार की देर रात सोम ने सोने के वक्त मोबाइल की मांग की तब उसके पिता देवानंद ने मोबाइल देने से मना किया और सोने की बात कही, बच्चे को तेज बुखार भी था तो देवानंद जायसवाल ने बेटे सोम को सुलाकर सभी परिजन सोने चले गए, मोबाइल नहीं मिलने से  नाराज 13 वर्षीय सोम जायसवाल ने देर रात सभी के सोने के बाद घर के बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली। तीन- चार बजे तकरीबन जब बच्चे की दादी बाथरूम गई तब सोम की फंदे से लटकती लाश देख कर चीख पड़ी। परिजनों ने आनन फानन में फंदा खोलकर उसे सिम्स ले कर गए। डॉक्टरो ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चों में मोबाइल का लत इस कदर हावी है कि बच्चे अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। बच्चो में मोबाईल की लत से इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है।

ब्यूरो रिपोर्ट