श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन महोबा बाजार रायपुर में

श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन महोबा बाजार रायपुर में

रायपुर।  7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन महोबा बाजार रायपुर में संपन्न हो रहा है यह श्रीमद् भागवत महापुराण कथा स्वर्गीय हनुमंत सिंह सोमवंशी स्वर्गीय श्रीमती कुंती देवी के स्मृति में आयोजित किया जा रहा है 
इस संबंध में आयोजन समिति के अमित सोमवंशी ने जानकारी देते बताया कि यह श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सात दिवस का है जो 29 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया है जिसका समापन 6 /5/24 को होगा उन्होंने बताया कि 30/4/2024 को 24 अवतारों का वर्णन, देवहूति कर्दम संवाद कपिल अवतार 1/5/2024 ध्रुव चरित्र, पहलाद चरित्र, वामन अवतार 2/5/2024 को राम अवतार, कृष्ण अवतार एवं कृष्ण जन्मोत्सव 3/5/2024को कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा 4/5/2024को रुक्मणी विवाह 5/5/2024 को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष 6/5/2024 गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन पूर्णाहूति सहस्त्रधारा महाप्रसाद वितरण के साथ यह कथा का समापन होगा


कथा वाचक आचार्य जनार्दन भाई द्विवेदी पोरबंदर गुजरात के द्वारा कथा वाचन किया किया गया इस श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में महोबा बाजार नागरिक गढ़ काफी संख्या में उपस्थित होकर इस कथा का लाभ लिए