बीरगांव के प्राचिन शिव मंदिर में पकंज शर्मा ने किया रुद्रअभिषेक, विशाल भंडारे में खुद किया महाप्रसाद का वितरण

बीरगांव के प्राचिन शिव मंदिर में पकंज शर्मा ने किया रुद्रअभिषेक, विशाल भंडारे में खुद किया महाप्रसाद का वितरण

बीरगांव। सावन माह के अंतीम सोमवार के अवसर पर जिला सहाकारी केंद्रीय बैंक मर्यादीत रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बीरगांव के व्यास तालाब स्थित प्राचिन शिव मंदिर में रुद्र अभिषेक कर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना की। रुद्र अभिषेक पूरे विधि-विधान से जल, दुग्ध, मधु, घृत, विजया आदि से अभिषेक करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। पूजा के दौरान जारी मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्ति भाव में सराबोर रहा। इस अवसर पर महादेव का विशेष श्रृंगार भी किया गया। रुद्र अभिषेक के दौरान हजारों की संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित रहे।  

रुद्र अभिषेक के बाद श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद का ग्रहण किया। महाप्रसाद वितरण के लिए लगाए पंडाल में श्रृद्धालुओं के बीच पहुंचकर पंकज शर्मा ने महाप्रसाद का वितरण किया। 

इस मौके पर पंकज शर्मा ने कहा कि सावन माह के आखरी सोमवार के अवसर पर भगवान शिव का रुद्रअभिषेक कर क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का संचार करने वाधिदेव महादेव से प्रार्थना की।