*बीच सड़क पर केक काट रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा,की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई*

*बीच सड़क पर केक काट रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा,की गई प्रतिबंधात्मक  कार्रवाई*

बिलासपुर। बीच सड़क पर  केक काटने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मेन रोड पर पर मोटर सायकल खड़ी कर मना रहे थे सभी बर्थडे की पार्टी। सरकंडा पेट्रोलिंग टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी के कुछ युवक बीच सड़क पर केक काट रहे हैं राजकिशोर नगर बीएसएनएल कार्यालय के सामने कुछ लड़के 10-15 मोटर सायकल को आमरोड मंे खड़ी करके रोड में केक काट रहे हैं। पेट्रोलिंग टीम मौके पर भेजा गया जहां पुलिस टीम को आते देख लड़के अपनी मोटर सायकल को छोड़कर भागने लगे कुछ लड़कों को टिम ने पकड़ा और समझाइश दी तो  बदमाश लड़के  पुलिस टीम के साथ बहस करते हुये आम रोड पर केक काट रहे हैं तो क्या करोगे कहते हुये विवाद करने पर उतारू हो गये। सभी पर प्रतिबंधक धाराओं के अंतर्गत एवं मौके पर मिले 15 नग मोटर सायकल पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।

पकड़े गए बदमाश युवक 
01. इरफान अली पिता पीर अली उम्र 22 वर्ष निवासी अटल अवास लिंगियाडीह, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. सतीश उर्फ मोन्टू यादव पिता गिरधारी यादव उम्र 29 वर्ष निवासी अटल आवास लिंगियाडीह, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
03. ईब्राहिम डेविड बेलाडरेस पिता डेनिस बेलाडरेस उम्र 24 वर्ष निवासी तुलसी आवास राजकिशोर नगर अटल आवास सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
04. आकाश ठाकुर पिता अशोक ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर शामिल हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट