बिना अनुमति जुलुस, तलवार फरसा लेकर अभद्र गानों में डांस करते, धार्मिक उन्माद पैदा करने वालो पर पुलिस का एक्शन, 2आरोपी गिरफ्तार, अन्य युवकों की पुलिस ने कर ली है पहचाना जल्द होगें गिरफ्तार
बिलासपुर। मंगलवार को हनुमान जयंती के दिन सरकंडा क्षेत्र के कुछ युवकों द्वारा बिना अनुमति के डीजे बजाकर जुलूस निकाला जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि डीजे में अभद्र गानों में कुछ लड़के नाच कर खुलेआम फरसा,तलवार लहरा रहे हैं। सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची जहां से आरोपी लड़के पुलीस को देखकर मौके से भागने लगे। दो आरोपी इसब अली व जांबाज अली को मौके पर पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि धर्म विशेष का आयोजन प्रतिरूपित करते हुए उन्हें बदनाम करने की नियत और आपराधिक आशय से तलवार,फरसा लहराते हुए डीजे में फिल्मी गानों में बिना प्रशासनिक अनुमति के बजाया जा रहा था। मालूम रहे कि अभी पूरे प्रदेश मे आदर्श आचार संहिता लागू है। इस दौरान मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वहीं अन्य आरोपी भाग निकले जिन्हे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है।जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने तथा आर्म्स एक्ट के धाराओं में आरोपियों पर कार्रवाई कर बिना अनुमति डीजे बजाने पर डीजे को पुलिस ने जप्त कर कार्रवाई की है।
एडिशनल एसपी सिटी ने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। ऐसे आपराधीक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट