पति के प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने किया सुसाइड, 6माह बाद पति पर केस दर्ज,

पति के प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने किया सुसाइड, 6माह बाद पति पर केस दर्ज,

बिलासपुर। पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की खुदकुशी 6 माह बाद पति के खिलाफ केस दर्ज। जानकारी के अनुसार पति की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच के बाद स्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने 6 माह बाद अपराध दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। तखतपुर पुलीस से मिली जानकारी के अनुसार 
तखतपुर निवासी रेणुका विश्वकर्मा का विवाह वर्ष 2021 में तखतपुर वार्ड नंबर 8 निवासी नीरज विश्वकर्मा के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद पति नीरज विश्वकर्मा अपनी पत्नी रेणुका विश्वकर्मा को प्रताड़ित करता था साथ ही नीरज विश्वकर्मा शराब पीने का आदी था तथा रेणुका विश्वकर्मा के चरित्र शंका पर उसे आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर रेणुका ने 19 दिसंबर 2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी तखतपुर पुलिस को मिले साक्ष्य व परिजनों के बयान के आधार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी नीरज विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।


ब्यूरो रिपोर्ट