कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची रायपुर,एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित आला नेताओं ने किया स्वागत

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची रायपुर,एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित आला नेताओं ने किया स्वागत

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज रायपुर पहुंची रायपुर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी प्रियंका गांधी का स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रही। एयरपोर्ट से निकलते ही प्रियंका गांधी नवा रायपुर स्थित रिसॉर्ट पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तमाम आला नेता मौजूद है।थोड़ी देर बाद प्रियंका गांधी दुर्ग जिले के लिए रवाना होगी, जहां भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट