कमजोर पीसीसी के कारण कांग्रेस मजबूत नही होते दिख रही

कमजोर पीसीसी के कारण कांग्रेस मजबूत नही होते दिख रही

बिलासपुर। कांग्रेसी अपने संगठन कें प्रति ईमानदार नही है, टिकट मांगने भिड़ आ जाती है लेकिन धरना प्रदर्शन के समय कांग्रेसी गायब हो जाते है,  इसमें फूल छाप कॉन्ग्रेसी भीं शमिल है ,कई नेता नही पहुंचे , कई नेता सुंदरकांड खत्म होने के बाद पहुंचे, कुछ दो चार मिनट में गायब हो गए , कांग्रेस पार्षद तो पहुंचे ही नही , कमजोर पीसीसी अध्यक्ष के कारण कांग्रेस मजबूत नही होते दिख रही , पार्टी के लोग उनकी बात नहि सुन रहे है, ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने पुराना बस स्टैंड स्थित बड़े हनुमान मंदिर में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया ।
सबसे पहले शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने हनुमान का विधिवत पूजा अर्चना की ,फिर हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया गया ,फिर हनुमान जी को सुंदर कांड सुनाया गया
मन्दिर के पुजारी के साथ ऋषि पांडेय,स्वर्णा शुक्ला, अनिल पांडेय, मोती ठारवानी,सुभाष ठाकुर,जयश्री शुक्ला, आशा पांडेय, हंसा पांडेय, रोहिणी दुबे ने सस्वर पाठ किया ।
फिर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि आदर्श पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र को आत्मसात कर इस लोक और परलोक को सुधारा जा सकता है ,भगवान राम ने मानव रूप में अवतार लेकर आदर्श की स्थापना की,जिसके लिए उन्हें कठिन परीक्षाओ से भी गुजरना पड़ा ,किन्तु कुछ स्वार्थी तत्व आज भगवान को नारे के रूप महिमा मंडित कर रहे ,जो उनके आदर्श के प्रतिकूल व्यवहार है , उनके आदर्श विश्व के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत है ,जीवन जीने की कला है , उनके जीवन पर चलने वाला सामाजिक,राजनीतिक ,आर्थिक या किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है ,अध्यक्ष द्वय ने कहा कि सनातन धर्म माता-पिता ,गुरु और धर्म को प्रदर्शन से ऊपर रखता है, क्योकि ये तीनो व्यक्ति की आस्था और विश्वास से जुड़ा है,वर्तमान समय धर्म के लिए संक्रांति काल है जहां धर्म के रक्षार्थ स्थापित चार पीठो के शंकराचार्यो तक को अपमानित किया जा रहा है , भगवान राम को अपने भाव के अनुसार पूजा गया ,माता कौशल्या के राम, माता शबरी के राम, भरत के राम ,तुलसी के राम पर आज स्थितियां बदली बदली सी है अब के राम सत्ता के गलियारे के लिए आराध्य बन गए है ,जिसके लिए उन्माद का सहारा लिया जा रहा है ,अध्यक्ष द्वय ने कहा जहाँ राम है वहां सत्य निष्ठा, प्रेम,त्याग, है।
अध्यक्ष द्वय ने कहा कि रावण महान शिव भक्त थे,प्रकांड विद्वान थे पर जब धर्म के मार्ग से विचलित हुआ और धर्म को अपनी सुविधा नुसार मानने लगा तब से रावण का पराभव होने लगा ,और एक दिन रावण मार गया ,आज भगवान के आदर्शों पर चलकर ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है । असत्य,झूठ ,फरेब ,व्यभिचार, का कोई स्थान नही है पर लोग राम के नाम पर वो सब कार्य कर रहे है जो उनके चरित्र के प्रतिकूल आचरण है,

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, बैजनाथ चन्द्राकर, श्रीमती इंग्रिड मैकलाऊड,श्रीमती रश्मि आशीष सिंह , अर्जुन तिवारी ,राजेन्द्र शुक्ला, नरेंद्र बोलर,विष्णु यादव,राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय, जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, पिंकी बतरा, सीमा घृटेश,आशा पांडेय, जय श्री शुक्ला,स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव ,अन्नू पांडेय,सीमा पांडेय,सुदेश नन्दिनी, शुभ लक्ष्मी ,रोहिणी दुबे,हंसा पांडेय,राम दुलारे रजक, अनिल पांडेय,विजय आहूजा, अनिल शुक्ला,हरमेन्द्र शुक्ला,काशी रात्रे, सुभाष ठाकुर, रामशंकर बघेल,शैलेन्द्र जायसवाल,पुष्पेंद्र मिश्रा,अर्जुन सिंह, दिनेश सूर्यवंशी, राजेश ताम्रकार,राजेश जायसवाल,जितेंद्र पांडेय,सुभाष सराफ, राजेन्द्र वर्मा,कमल गुप्ता,अयूब खान,अजय काले,अर्पित केशरवानी,रामचन्द्र धुरी,दिलीप तिवारी,शाहिद खान,महेतराम सिंगरौल,नीलेश मंडवार,आदि उपस्थित थे