*एक राष्ट्र, एक चुनाव"से विकास को मिलेगी रफ्तार: अमर*

बिलासपुर "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, कोनी, बिलासपुर में संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी का उद्देश्य देश के युवाओं को एकसाथ चुनाव की अवधारणा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों और वरिष्ठजनों ने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा, "‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा देश में लोकतांत्रिक स्थायित्व और पारदर्शिता को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी, बल्कि सरकार बार-बार के चुनावी व्यस्तताओं से मुक्त होकर नीति निर्माण और सुशासन पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकेगी।
श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह अवधारणा जनआकांक्षाओं का सम्मान करने तथा शासन व्यवस्था को संगठित और समर्पित बनाने का प्रयास है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इसे केवल एक प्रशासनिक सुधार नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी पहल के रूप में अपनाए।
ब्यूरो रिपोर्ट