सुशासन तिहार -2025,अब तक जिले मे 1लाख 79 हजार आवेदन का हुआ निराकरण

अवधेश गुप्ता बलोदा बाजार _    प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत प्रथम चरण में जिले से अब तक 239006 आवेदन प्राप्त हुए है। इन आवेदनो का गुणवापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं सकारात्मक निरकारण किया जा रहा है अब तक करीब 1लाख 79 हजार आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। 5 मई 2025 से शुरू हो रहे तृतीय चरण अंतर्गत समाधान शिविर आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश में.सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न माध्यमों से आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए। दूसरे चरण में इन आवेदनों को स्कैन कर विभागीय अधिकारियों को भेजा गया और निराकरण की कार्रवाई शुरू की गई। तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 30 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 77 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। नगरीय निकाय अंतर्गत 27 व जनपद पंचायत अंतर्गत 50 शिविर आयोजित होगा। इनमें नगर पालिका बलौदाबाजार में 4 एवं नगर पालिका भाटापारा में 5 शिविर, नगर पालिका सिमगा, नगर पंचायत पलारी, कसडोल, रोहांसी, लवन और टुण्डडरा में 3-3 समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह प्रत्येक जनपद पंचायत के 10- 10 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। शिविर में जनता को उनके आवेदन की स्थिति और समाधान की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी और आवेदन की सुविधा दी जाएगी। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे और योजना के तहत सामग्री वितरित की जाएगी।उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जिले में मांग एवं समस्याओं से संबंधित कुल 2 लाख 39 हजार 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें मांग आधारित 2 लाख 33 हजार 745 एवं शिकायत से संबंधित 5261आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मांग के एक लाख 77 हजार 601आवेदन एवं शिकायत के 1888 आवेदनों का निराकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के मांग से संबंधित है जो करीब 63 हजार है। इसके साथ ही राशन कार्ड, महतारी वंदन, एवं राजस्थान विभाग से सम्बधित अधिक आवेदन है।

कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी, उपमुख्यमंत्री , मंत्रीगण, सांसद,विधायकगण स्वयं शिविरों में शामिल होंगे और आमजनता से सीधा संवाद करेंगे और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी जिसमें योजनाओं की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में समाधान शिविरों में भाग लें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।