बड़ी ख़बर: बीजेपी सरकार का बड़ा एक्शन CGPSC घोटाले मामले में पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी सहित कई अफसर और कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज

बड़ी ख़बर: बीजेपी सरकार का बड़ा एक्शन CGPSC घोटाले मामले में पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी सहित कई अफसर और कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(CGPSC )भर्ती घोटाले मामले में लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी, तत्कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव, सहित कई अफसर और कांग्रेस नेताओं पर आज ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज किया है।आपको बता दें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भारी भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी ने पूर्ववर्ती सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे,लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमेंन टामन सोनवानी और कांग्रेस के कुछ नेताओ पर आरोप है कि पद पर रहते हुए अपने भाई भतीजे को बड़े पद पर चयन कराया। भारतीय जनता पार्टी ने इसे चुनावी मुद्दा भी बनाया था और कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि युवाओं को छलने वाली सरकार है। बीजेपी ने यह भी कहा था कि सरकार आने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी भी भ्रष्टाचारियों को छोड़ नहीं जाएगा और इसे अपने आरोप पत्र में शामिल भी किया था। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021-22 के सिलेक्शन लिस्ट विवादों से घिरा रहा। सीजीपीएससी पर आरोप है की भर्ती में फर्जीवाढा हुआ है। मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाए जानें के  बाद 13 नियुक्तियों पर रोक भी लगा दी थी। इस मामले में भाजपा जब पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ आक्रामक रूप अपनाने लगी थी तो कांग्रेस ने भी एक लिस्ट जारी की थी इसमें कांग्रेस ने कहा कि भाजपा शासन काल में भी भाई भतीजा वाद चलता रहा हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट