वक्रतुंड दुर्गोत्सव समिति द्वारा गौरवशाली 13 वां वर्ष, प्रेस क्लब कैंपस में विराजित मां की प्रतिमा बनी आकर्षण के केंद्र

वक्रतुंड दुर्गोत्सव समिति द्वारा गौरवशाली 13 वां वर्ष, प्रेस क्लब कैंपस में विराजित मां की प्रतिमा बनी आकर्षण के केंद्र

बिलासपुर। बिलासपुर में नवरात्रि का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। शहर में बने पूजा पंडाल में विराजित मां की मूर्ती लोगो को आकर्षित कर रही है,बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बिलासपुर शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले कंपनी गार्डन चौक राघवेंद्र राव सभा भवन प्रेस क्लब कैंपस में विराजित मां की प्रतिमा वक्रतुण्ड दुर्गोत्सव समिती द्वारा गौरवशाली 13वा वर्ष मनाया जा रहा है।शहर के हृदय स्थल में विराजित मां की प्रतिमा लोगो को आकर्षित कर रही हैं। समिती के अध्यक्ष नारद श्रीवास ने बताया कि समिति द्वारा स्थापित मां की मूर्ती को विशेष रूप से आर्डर देकर बनवाया गया है। आयोजन स्थल में शानदार लाइटिंग की व्यवस्था की गई हैं जो लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं। अध्यक्ष नारद श्रीवास ने बताया कि समिति द्वारा विशेष झांकी तैयार की जा रही है जो लोगों के लिए जबरदस्त आकर्षण का केंद्र होगा। इस झांकी में मां दुर्गा महिषासुर का वध करती दिखेंगी। झांकी को देखने के लिए ₹10 का शुल्क भी निर्धारित किया गया है जिसकी रसीद लेकर आम जन झांकी का आनंद ले सकते हैं। समिति की तरफ से भोग भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमे खीर पुरी और सब्जी का वितरण समिति के द्वारा किया जा रहा है। शहर के हृदय स्थल राघवेंद्र राव सभा भवन में वक्रतुंड दुर्गोत्सव समिति बिलासपुर शहर में शानदार आयोजन के लिए जाना जाता है।

ब्यूरो रिपोर्ट