*Breaking: होली त्यौहार के दिन मस्जिदों मे जुमा की नमाज का बदला गया समय, राज्य वक्फ बोर्ड ने जारी किया पत्र*

*Breaking: होली त्यौहार के दिन मस्जिदों मे जुमा की नमाज का बदला गया समय, राज्य वक्फ बोर्ड ने जारी किया पत्र*

रायपुर। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने पत्र जारी किए हैं, जारी पत्र में कहा गया है कि आम दिनों में मस्जिदों में जुमा नमाज़ का समय दोपहर 1 बजे से 2:00 के बीच रहता है।

होली त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए मस्जिदों में 14. 3.2025 होली पर्व के दिन को रमजान जुमा की नमाज मस्जिदों में दोपहर 2:00 बजे से 3:00 के बीच रखा जाए ताकि अमन, सुकून, कौमी यकजहती व आपसी भाईचारा का माहौल कायम रहे।

राज्य वक्फ बोर्ड ने पत्र जारी करते हुए कहा कि आप सभी मूतवल्ली हजरात से गुजारिश है कि 14.3.2025 होली पर्व को अपनी अपनी मस्जिदों में जुमा की नमाज दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच मुनअकीद कराए। देखिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का पत्र