राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आम सभा के दौरान अश्लील गाली गलौज करने वाला युवक गिरफ्तार

राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आम सभा के दौरान अश्लील गाली गलौज करने वाला युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। बीते दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार का मस्तूरी ब्लाक के भदौरा में कार्यक्रम आयोजित था।कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार द्वारा मीडिया संवाद चल रहा था,जहां कार्यक्रम में उपस्थित अरविंद सोनी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अश्लील टिप्पणी व गाली गलौज कर रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी विरोध स्वरूप पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया था। मस्तूरी पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अरविंद सोनी को गिरफ्तार किया है।  थाना मस्तूरी में आवेदक की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए अप क्र. 184/24 धारा 294,504 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत कर आरोपी अरविंद सोनी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

ब्यूरो रिपोर्ट