*डिप्टी सीएम अरुण साव के खिलाफ बयानबाजी,भाजपा पार्षद को नोटिस*

*डिप्टी सीएम अरुण साव के खिलाफ बयानबाजी,भाजपा पार्षद को नोटिस*

बिलासपुर। बिलासपुर में वार्ड क्रमांक 60 के भाजपा पार्षद विजय ताम्रकार को भाजपा संगठन ने नोटिस जारी किया है। आपको बता दे बीते दिनों पार्षद विजय ताम्रकार ने निर्माण कार्य में फंड को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव पर टिप्पणी की थी। पार्षद ताम्रकार ने कहा था कि अपने वार्ड के विकास कार्य के लिए डिप्टी सीएम से कई बार पत्राचार किया गया, सांसद रहते हुए भी उन्हें विकास कार्य के लिए फंड देने कई बार लेटर दिया गया था, लेकिन डिप्टी सीएम अरुण साव ने जन हित के मुद्दे पर भी उनकी बातों को ध्यान नहीं दिया। भाजपा संगठन ने पार्षद के इन बातों को गंभीरता से लिया है। वही अब इस बयान के बाद संगठन ने अनुशासनहीनता मानते हुए वार्ड क्रमांक 60 के सीनियर पार्षद विजय ताम्रकार को नोटिस जारी किया है। 

उप मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी अनुशासनहीनता के दायरे में-
 प्रदेश संगठन महामंत्री रामू रोहरा ने लेटर जारी किया है,नोटिस में पार्षद को साफ कहा गया है कि आपने सार्वजनिक रूप से उपमुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी और आरोप लगाए हैं जो पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं। 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। जिससे आपकी प्राथमिक सदस्यता निलंबन भी किया जा सकता है। आपको बता दें विजय ताम्रकार बिलासपुर कपिल नगर वार्ड क्रमांक 60 सरकंडा के सीनियर पार्षद।

ब्यूरो रिपोर्ट