*सुशासन तिहार : निराकरण की जानकारी देने ग्रामीण क्षेत्र में लगेंगे 42 समाधान शिविर,कलेक्टर ने शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने दिए निर्देश, इन तारीखों में विकासखंड में लगेंगे शिविर*

*सुशासन तिहार : निराकरण की जानकारी देने ग्रामीण क्षेत्र में लगेंगे 42 समाधान शिविर,कलेक्टर ने शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने दिए निर्देश, इन तारीखों में विकासखंड में लगेंगे शिविर*

बिलासपुर। सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के निराकरण की आम जनता को जानकारी देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 42 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर 5 मई से लेकर 31 मई तक चिन्हित गांवों की स्कूलों में लगाए जाएंगे। प्रत्येक 10 से 15 ग्राम पंचायतों के मध्य प्रमुख गांव का चयन शिविर आयोजन के लिए किया गया है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और तहसीलदारों को शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शिविर में आमंत्रित करने भी कहा है। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले में लगभग 2 लाख आवेदन मिले हैं। इनका तेजी से निराकरण संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है निराकरण की जानकारी आम जनता को इन शिविरों में उपलब्ध कराई जायेगी।जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बताया बिल्हा विकासखण्ड में  11 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे इनमें 5 मई को बरतोरी, 7 मई को भाड़ी, 9 मई को लिमतरी, 13 मई को झल्फा, 17 मई को कडरी, 20 मई को धमनी, 22 मई को मदनपुर, 24 मई को पौंसरी, 27 मई को संेदरी, 29 मई को दगौरी और 31 मई को बेलतरा में शिविर लगेंगे।

मस्तुरी विकासखण्ड में  5 मई को जयरामनगर, 7 मई को खम्हरिया, 9 मई को परसावेद, 13 मई को धनियां, 17 मई को ओखर, 20 मई को जोंधरा, 22 मई को पचपेड़ी, 24 मई को कौडिया, 27 मई को सोन, 29 मई को बकरकुदा और 31 मई को भरारी में समाधान शिविर आयोजित होंगे।

 तखतपुर विकासखण्ड में 6 मई को बांधा, 8 मई को बेलपान, 10 मई को बीजा, 14 मई को जरौंधा, 16 मई को गिरधौना, 19 मई को बहतराई, 21 मई को नेवरा, 26 मई को लोखण्डी, 28 मई को भरनी एवं 30 मई को छतौना में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कोटा विकासखण्ड में 6 मई को धूमा, 8 मई को अमने, 10 मई को शिवतराई, 14 मई को नवागांव सल्का, 16 मई को करवा, 19 मई को आमागोहन, 21 मई को मझगवां, 26 मई को चपोरा, 28 मई को मेलनाडीह और 30 मई को कलमीटार में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट